• Mon. Mar 24th, 2025

उत्तराखंड के 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर ‘मौली’ हुआ रवाना,राज्य के लिए गौरव का क्षण बताया- वैशाली शर्मा

ByADMIN

Jan 17, 2025
IMG 20250117 WA0071

उत्तराखंड के 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर ‘मौली’ हुआ रवाना

हरिद्वार: उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर ‘मौली’ को आज हरिद्वार से पूरे सम्मान के साथ रवाना किया गया। शुभंकर को रवाना करने से पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर शुभंकर को विदा किया।

 

Screenshot 20250117 194956 Gallery

कार्यक्रम में स्वीप आइकॉन वैशाली शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। वैशाली ने इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और इसे राज्य के लिए गौरव का क्षण बताया।

शुभंकर ‘मौली’ अब पूरे राज्य का भ्रमण करते हुए राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाएगा। यह पहल उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार का एक अहम हिस्सा है। आयोजन समिति का मानना है कि इस पहल से खेलों के प्रति जनसामान्य में रुचि और उत्साह बढ़ेगा।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *