महाकुंभ में भीषण आग: 3 सिलेंडर फटे, 25 टेंट जलकर खाक, कई झुलसे, अस्पताल अलर्ट
हरिद्वार महाकुंभ के सेक्टर 16 में रविवार दोपहर भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग दिगंबर अनी अखाड़े के टेंट क्षेत्र में लगी, जहां प्रसाद बनाया जा रहा था। इस दौरान टेंटों में रखे तीन सिलेंडर ब्लास्ट हो गए, जिससे आग ने तेजी से फैलते हुए 20 से 25 टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना है, जिनकी स्थिति का पता लगाया जा रहा है।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। प्रशासन ने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है, और घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेजा जा रहा है। मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि प्रशासन का कहना है कि स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया जाएगा। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।