हरिद्वार में सामने आया धर्म परिवर्तन का मामला, बजरंग दल और वीएचपी ने किया विरोध
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र शेरपुर में कथित धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि इलाके में ईसाई मिशनरी की गतिविधियां चल रही हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ महिलाओं द्वारा दर्जनों लोगों को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस सूचना पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध जताया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस को वहां से ईसाई मिशनरी से जुड़ी कुछ सामग्री भी बरामद हुई है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है,