भेल सुरक्षा कर्मियों और खनन माफिया में टकराव, हादसे में युवक चपेट में आया!
हरिद्वार,
भेल क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर सुरक्षा कर्मियों और खनन माफियाओं के बीच टकराव का वीडियो वायरल होने के बाद सच्चाई सामने आई है। मामला उस समय बढ़ गया जब खनन रोकने पहुंचे भेल सुरक्षा कर्मियों से माफियाओं की तीखी बहस हो गई। इसके बाद भेल कर्मियों ने चालान काटा, जिस पर खनन करने वालों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली।
हालांकि, इसी दौरान खनन माफिया के साथ आया एक युवक खुद ही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी ओर, खनन कर रहे लोगो ने भेल सुरक्षा कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया।
इस पूरे मामले में भेल प्रशासन ने सिडकुल थाने में शिकायत दी है
पुलिस अब खनन गतिविधियों और विवाद के पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।