हरिद्वार में गूंजा “पढ़ो और बढ़ो” का नारा: वैशाली शर्मा ने डॉ. अम्बेडकर जयंती पर जरूरतमंद बच्चों को बांटी शिक्षा सामग्री, ली स्कूल में दाखिला दिलाने की जिम्मेदारी
हरिद्वार। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। ट्रस्ट की संस्थापक और समाजसेवी वैशाली शर्मा के नेतृत्व में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई और स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें विद्यालय में दाखिल कराने की जिम्मेदारी उठाई गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कॉपियां, पेन और खाने-पीने की सामग्री दी गई। इस मौके पर वैशाली शर्मा ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए “पढ़ो और बढ़ो” का नारा दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति और समाज के विकास की असली कुंजी है। उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से स्कूल जाने और मन लगाकर पढ़ने की अपील की।
गौरतलब है कि वैशाली शर्मा बीते कई वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय हैं और उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा “40 लीडर्स अंडर 40”, उद्यमिता मंत्री विनोद उनियाल, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी समेत कई संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने प्राप्त सामग्री के लिए धन्यवाद कहा। ट्रस्ट ने भविष्य में भी इसी तरह शिक्षा को बढ़ावा देने और जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प दोहराया।
वैशाली शर्मा ने कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर का भारतीय समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान अतुलनीय है। वे आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका जीवन दिखाता है कि शिक्षा से असंभव को भी संभव किया जा सकता है।”
यह प्रयास न सिर्फ जरूरतमंद बच्चों के लिए मददगार साबित होगा, बल्कि समाज में शिक्षा की अलख भी जलाएगा।