हेली सेवा की जून बुकिंग 7 मई से शुरू, इतने बजे खुलेगा पोर्टल ,केदारनाथ यात्रा की लोकप्रियता बरकरार, पिछली बुकिंग 5 मिनट में हुई थी फुल
देहरादून। केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। जून माह के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग 7 मई से शुरू होने जा रही है। आईआरसीटीसी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है।
बुकिंग का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है और टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in से बुक किए जा सकेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले 31 मई तक की बुकिंग खोली गई थी, जो मात्र 5 मिनट में पूरी तरह फुल हो गई थी।
इस बार बुकिंग 1 से 30 जून तक की अवधि के लिए खोली जा रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बुकिंग से पहले वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
केदारनाथ यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए श्रद्धालुओं को सलाह दी जा रही है कि वे समय पर पोर्टल पर लॉगइन कर बुकिंग प्रक्रिया में तेजी दिखाएं, क्योंकि टिकट सीमित हैं और मांग अत्यधिक है।