लक्सर के टिकमपुर एसएमआई गोदाम पर उप जिलाधिकारी ने छापा मारकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई तरह की गड़बड़ियां मिली। जिसे लेकर एसडीएम ने एसएमआई से जवाब तलब किया है। साथ ही ओवरलोड पाए जाने पर राशन की दो गाड़ियों का चालान भी किया गया।
आपको बता दे लक्सर तहसील के 97 राशन डीलरों को टिक्कमपुर स्थित एसएमआई (वरिष्ठ विपणन निरीक्षक) के गोदाम से राशन मिलता है। एसडीएम को एसएमआई गोदाम के बारे में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। पिछले दिनों एसडीएम ने एसएमआई, आपूर्ति निरीक्षक व राशन डीलरों की बैठक भी ली थी। आज एसडीएम ने एसएमआई गोदाम का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि गोदाम से डीलरों को छोटी गाड़ियों में कई बार करके रारशन इशू किया जा रहा था।बैठक में इस पर रोक लगाते हुए बड़ी गाड़ी से एक ही बार में जारी करने के आदेश दिए गए थे। साथ ही संबंधित हल्का लेखपाल से राशन का सत्यापन कराने के आदेश भी जारी किए गए थे। परंतु निरीक्षण के दौरान दोनों ही आदेशों की अवहेलना किया जाने का पता चला है। बताया कि गोदाम पर डीलरों को इशू किए जाने वाले राशन का सही हिसाब किताब भी नहीं मिला है। गोदाम पर राशन लादकर चलने के लिए तैयार खड़ी दो गाड़ियों का वजन कराया गया तो उनमें क्षमता से अधिक भार पाया गया। दोनों गाड़ियों का चालान किया गया है। बताया कि गड़बड़ियों के बाबत एसएमआई का जवाब तलब किया जा रहा है।
