• Mon. Jan 26th, 2026

परचून की दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग,सारा सामान राख

ByADMIN

Apr 2, 2025
d 1 32

थाना विकासनगर क्षेत्र में देर रात एक परचून की दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गयी। जब तक दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार विकासनगर क्षेत्र में बीती देर रात एक परचून गोदाम में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

सूचना पर हर्बटपुर, विकासनगर से पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और डाकपत्थर और सेलाकुई से दो वाहन फायर ब्रिगेड बुलाए गए। दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया।
एक मोटरसाइकिल भी आग से जलकर राख हो गई।

सूचना पर सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण लिया। गनीमत रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आगजनी पर काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई। सीओ विकासनगर बीएल शाह ने बताया कि 112 से सूचना मिली थी की गोदाम में आग लगी है। जिस पर डाकपत्थर और सेलाकुई से दो वाहन फायर टेंडरों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि  आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *