• Mon. Jan 26th, 2026

अल्मोड़ा की समस्याओं के समाधान को विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

ByADMIN

Mar 22, 2025
04 2

अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान की मांग की। अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंपते हुए विधायक ने विभिन्न विकास योजनाओं को स्वीकृत करने की अपील की, जिससे क्षेत्र की जनता को आवश्यक सुविधाएं मिल सकें। विधायक तिवारी ने पेयजल संकट के समाधान के लिए सरयू शेराघाट-अल्मोड़ा पंपिंग योजना की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति की मांग की।

उन्होंने अल्मोड़ा में उच्च तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में अत्याधुनिक हार्ट केयर यूनिट स्थापित करने, सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस केंद्र के विस्तार के लिए अतिरिक्त बेड और उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक तिवारी ने महिला पॉलीटेक्निक में नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने, स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की मांग भी रखी।

धार्मिक पर्यटन को गति देने के लिए रोपवे परियोजना, कोसी बैराज में वॉटर स्पोर्ट्स हब विकसित करने, अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सुधारने, नए मोटर मार्गों के निर्माण और सुधार, बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए इनके पुनर्वास के लिए वन विभाग से ठोस नीति बनाने की मांग की गई। शिक्षा के क्षेत्र में नव निर्मित जिला पुस्तकालय में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की जरूरत बताई गई, ताकि छात्र आधुनिक शिक्षा से जुड़ सकें। विधायक तिवारी ने आशा जताई कि मुख्यमंत्री इन मांगों को जल्द स्वीकृति देंगे, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *