• Sat. Dec 6th, 2025

सम्मान समारोह में वैशाली शर्मा ने किया जिले का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों को सम्मानित कर्नल और उप जिला अधिकारी के साथ मंच साझा कर बढ़ाया आयोजन का मान

ByADMIN

May 26, 2025
IMG 20250526 WA0085

सम्मान समारोह में वैशाली शर्मा ने किया जिले का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों को सम्मानित
कर्नल और उप जिला अधिकारी के साथ मंच साझा कर बढ़ाया आयोजन का मान

कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की संस्थापक एवं कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता वैशाली शर्मा ने विनायक दल द्वारा आयोजित “सम्मान समारोह” कार्यक्रम में भाग लेते हुए जिले का मान बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने उप जिला अधिकारी एवं शौर्य चक्र विजेता कर्नल महोदय के साथ मंच साझा किया और जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

बारहवीं कक्षा की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को वैशाली शर्मा ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

वैशाली शर्मा ने विभिन्न राज्यों में अपनी संस्था के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य कर रही हैं। उनकी संस्था कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सदैव तत्पर रहती है।

उनके अथक प्रयासों और सेवाभाव की सराहना न केवल प्रशासन द्वारा की गई है, बल्कि कई गैर-सरकारी संगठनों ने भी उनके कार्यों की सराहना की है।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारीगण, शिक्षाविद, समाजसेवी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *