उत्तराखंड में 23 खेल अकादमी स्थापित की जाएगी मुख्यमंत्री का ऐलान
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को खेलभूमि बनाने के उद्देश्य से जल्द ही ‘स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान’ लागू किया जाएगा। जिसके तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैनीताल दौरे का पहला दिन खेल और खिलाड़ियों के नाम रहा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर समेत 38वें राष्ट्रीय खेल में नैनीताल जिले के पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को खेलभूमि बनाने के उद्देश्य से जल्द ही ‘स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान’ लागू किया जाएगा। जिसके तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी।
मल्लीताल के डीएसए मैदान में आयोजित स्व. एनके आर्या मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शुक्रवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खेल अकादमियों में प्रत्येक वर्ष 920 विश्व स्तरीय एथलीट और एक हजार अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। कहा कि सरकार हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में एक महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।