देवभूमि की डेमोग्राफी नहीं देंगे बदलने कुछ ऐसे अंदाज में सीएम धामी ने बताया विकास का खाका
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमने यूसीसी बनाकर संविधान सम्मत काम किया है। कहा कि हम देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने नहीं देंगे। हमने समान नागरिक संहिता बनाकर संविधान सम्मत काम किया है। किसी वर्ग विशेष नहीं, देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए यह कानून बनाया है। जो लोग यहां की डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं, उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। अगर कोई हिंदुत्व की प्रयोगशाला का आरोप लगाता है तो लगाता रहे। अमर उजाला संवाद उत्तराखंड में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ इसी अंदाज में राज्य के विकास का खाका सामने रखा।
हरिद्वार बाईपास स्थित होटल सेफर्ट सरोवर प्रीमियर में आयोजित संवाद उत्तराखंड में सीएम धामी ने प्रदेश के विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने जो विकसित भारत का संकल्प दुनिया के सामने रखा है, वो हम सबके लिए लक्ष्य है। राज्य विकसित होंगे तो देश विकसित होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में चारधाम ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन, रोपवे, दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे जैसी तमाम परियोजनाएं इस बात का सबूत हैं कि विकास कितनी गति से आगे बढ़ रहा है।
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली से देहरादून दो से ढाई घंटे में आ सकेंगे, बस कुछ ही महीनों का इंतजार है। देहरादून तक ढाई घंटे का सफर शुरू होने के बाद आने वाली यात्रियों भीड़ के लिए व्यवस्था के सवाल पर सीएम धामी बोले कि ये हमारे लिए चुनौती है। लेकिन हमने रिस्पना-बिंदाल पर 26 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना तैयार कर ली है। जो एक तरह से रिंग रोड की तरह काम करेगा। केंद्र सरकार ने भी इसमें हमारे सहयोग की बात की है