• Sun. Aug 17th, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अंतरिक्ष डाटा उत्तराखंड के लिए हो रहा बेहद कारगर

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 1, 2025
Picsart 25 07 01 18 30 54 541

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अंतरिक्ष डाटा उत्तराखंड के लिए हो रहा बेहद कारगर

 

राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (आईआईआरएस) के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान ने कहा कि आज हमारे जीवन में हर समय अंतरिक्ष डाटा का प्रयोग हो रहा है। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग अंतरिक्ष सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज प्रदेश के विकास में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी व अनुसंधान बेहद कारगर साबित हो रहा है।सीएम धामी ने कहा कि आज अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुसंधान तक सीमित न रहकर संचार, कृषि, मौसम पूर्वानुमान, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भारतीय वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला के तिरंगा फहराने पर इसरो समेत समस्त वैज्ञानिकों को बधाई दी।

चंपावत को मॉडल जिला बनाने में इसरो व यूकॉस्ट की ओर से विकसित डैशबोर्ड का शुभारंभ किया और इसरो की पुस्तक का विमोचन किया। राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (आईआईआरएस) के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान ने कहा कि आज हमारे जीवन में हर समय अंतरिक्ष डाटा का प्रयोग हो रहा है। अंतरिक्ष में सेटेलाइट हमें जीपीएस नेविगेशन के साथ कई तरह के अपडेट देते हैं। उत्तराखंड में हमने पशुधन का डाटा ऑनलाइन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *