• Wed. Jul 23rd, 2025

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुआ एक दर्दनाक हादसा जल लेकर गाजियाबाद से लौट रहे कांवड़ यात्री की कार से हुई टक्कर से हुई मौत

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 16, 2025
Picsart 25 07 16 20 14 41 396

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुआ एक दर्दनाक हादसा जल लेकर गाजियाबाद से लौट रहे कांवड़ यात्री की कार से हुई टक्कर से हुई मौत

 

कांवड़िया होटल के पास पहुंचा तो सामान लेने के लिए सड़क पार करने लगर। इसी बीच एक कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। कार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। रुड़की में नगला इमरती बाईपास के पास सड़क पार करते समय एक कांवड़ यात्री की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही कार की तलाश शुरू कर दी गई है। हादसा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुआ।

बुधवार को गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के डुंडाहेडा निवासी पुरुषोत्तम शर्मा (66) अपने साथियों के साथ जल लेकर लौट रहे थे। वह दोपहर के समय नगला इमरती बाईपास पर एक होटल के पास पहुंचे तो सामान लेने के लिए सड़क पार करने लगे। इसी बीच एक कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। कार की चपेट में आकर वह घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *