• Wed. Jul 23rd, 2025

हरिद्वार कांवड़ मेले का जिलाधिकारी ने किया खुद निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण।

ByKOMAL.PUNDIR

Jul 19, 2025
Picsart 25 07 19 21 12 52 335 scaled{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

हरिद्वार कांवड़ मेले का जिलाधिकारी ने किया खुद निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण।

 

 

हरिद्वार कांवड़ मेले में व्यवस्थाओं की निगरानी खुद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित कर रहे हैं। बैरागी कैंप और रोड़ीबेलवाला में पहुंचकर उन्होंने पार्किंग, सफाई और पेयजल की स्थिति देखी और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बैरागी कैंप और रोड़ीबेलवाला पार्किंग का निरीक्षण किया गया है।

कोशिश है कि कांवड़ियों को पार्किंग में कोई परेशानी न हो और सभी वाहन व्यवस्थित तरीके से खड़े हों, ताकि निकासी में दिक्कत न आए। सफाई, टॉयलेट और पेयजल की व्यवस्थाएं चेक की गई हैं। नगर निगम और जल संस्थान के साथ मिलकर लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। रोड़ीबेलवाला में पाइपलाइन लीक से सड़क टूटी थी, जिस पर तुरंत मरम्मत शुरू कर दी गई है। देर रात तक रास्ता पूरी तरह सुचारू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकान लगाने वालों की भी रोज़ी-रोटी है, लेकिन व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *