उत्तराखंड में प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के आवास पर जाकर उनकी माता के निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड दौरे पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, कांवड़ भगवान शिव की यात्रा है। इस यात्रा को शिव भक्त बड़े श्रद्धा के साथ करते हैं। कोई शरारती तत्व यात्रा में किसी भी तरह से बाधा पहुंचाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के आवास पर जाकर उनकी माता के निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सैनी ने कहा, कांवड़ यात्रा में दूर-दूर से शिव भक्त गंगा का पवित्र जल लेने आते हैं।