• Wed. Oct 8th, 2025

पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

ByHarsh Saini

Aug 7, 2025
IMG 20250807 WA0135 scaled

रिपोर्ट- हर्ष सैनी

हरिद्वार – ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के एल-एल.बी.चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र -छात्राओं ने आज ग्राम अन्नकी स्थित अम्बेडकर पार्क में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मोटर दुर्घटना, दहेज हत्या, साइबर अपराध ,उपभोक्ताओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया कानून, पोक्सो कानून, श्रम कानून, आत्मरक्षा, लीगल एड आदि विभिन्न वषयों पर ग्राम वासियों को जागरूक किया जिसमें शशिकांत, अंजली, जॉर्ज , प्रभांस मिश्रा, रोहन, सिद्धार्थ, अजय सर्वश्व, भारती शिल्पा, इरम, जाह्नवी, खुशबू, प्रियंका, नैंसी, सबरीन, इंदू , सानिया, सलोनी, अभिजीत, पूजा, निशा, शशि देवी, शाहिद ,देवांग, अभिषेक, सितू, सादिक, सिमरन, महेश, सोनम, तनीषा ,दीपक, कमल,आकाश, अनमोल, अजय,शिवांगले, नंदकिशोर, नीरू, विक्की, सीमा, कार्तिक, अभय, नेहा, अनुज, सचिन, अनस, प्रवेश मंच का संचालन नेहा ठाकुर ने किया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान पंकज चौहान कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी, प्रबंधक कमल शर्मा, निदेशक शिवम शर्मा, नेहा शर्मा शैलजा शर्मा एवं शिक्षक शीतल चौहान ,नीलू, दिव्यांश आदि उपस्थित रहे।

कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को अपने विधिक अधिकारों वह कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए ,प्रबंधक कमल शर्मा एवं निदेशक शिवम शर्मा व नेहा शर्मा ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से प्राप्त कानूनी जानकारी का ग्रामीणों को लाभ होगा। शिक्षक गणों ने बताया कि इस प्रकार के विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को विधि के प्रति जागरूक एवं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की जानकारी प्राप्त होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *