खुलासा: न्यूज इंडिया 24×7 के पत्रकार-एचआर हेड ललित पंडित गिरफ्तार, पुलिस का गोपनीय डेटा चोरी का आरोप
नोएडा सेक्टर-63 स्थित चैनल न्यूज इंडिया 24×7 के पत्रकार और एचआर हेड ललित पंडित को पुलिस ने एक बड़े मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन पर यूपी पुलिस का गोपनीय और संवेदनशील डेटा चोरी करने का गंभीर आरोप है। मामले में एक एएसआई रैंक के पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिस पर यह डेटा लीक करने और इसके जरिए पुलिस अधिकारियों को ब्लैकमेल करने के आरोप हैं।
बताया जा रहा है कि ललित पंडित, चैनल के चेयरमैन शालू पंडित उर्फ़ शैलेंद्र शर्मा के बेहद करीबी और राइट हैंड हैं। शैलेंद्र शर्मा ने उन्हें चैनल हेड और HR हेड जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी सौंप रखी थी। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है।
यह पूरी खबर भड़ास 4 मीडिया पर तथ्यों के साथ प्रकाशित की गई है।
न्यूज़ इंडिया 24×7 के पत्रकार और एचआर हेड ललित पंडित को नोएडा पुलिस ने भेजा जेल