रिपोर्ट- हर्ष सैनी
हरिद्वार- कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ मिलकर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्यों और बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। ट्रस्ट का उद्देश्य इन बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना, दिव्यांग सेवा, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।
ट्रस्ट की सदस्य वैशाली शर्मा ने बताया कि ये बच्चे कूड़ा बीनकर और भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं। उन्होंने कहा, “इन बच्चों के जीवन में बदलाव लाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।” वैशाली शर्मा को समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कई पदों से सम्मानित किया गया है, जिनमें निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप आइकॉन हरिद्वार और बाल संरक्षण समिति द्वारा पोक्सो सहायक पद शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान वैशाली शर्मा और उनकी टीम ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया। टीम ने यह भी संदेश दिया कि पढ़ाई ही वह साधन है, जो उन्हें एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगी। इस पहल से न केवल बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई, बल्कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों में भी देशभक्ति और उम्मीद की नई रोशनी जगी।
इस कार्यक्रम में शैफाली अरोरा, आरुष, ममता खत्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। ट्रस्ट का यह प्रयास समाज के वंचित तबके के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें बेहतर भविष्य देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।