• Sat. Aug 30th, 2025

खानपुर ब्लॉक व लक्सर ब्लॉक के प्रो बोनो अधिकार मित्रो को परिचय पत्र वितरित किए

ByHarsh Saini

Aug 30, 2025
Screenshot 20250830 195742.WhatsApp2 1

रिपोर्ट- कोमल पुंडीर

हरिद्वार/लक्सर- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार नरेंद्र दत्त के आदेश अनुसार व सिमरनजीत कौर, सिविल जज (सीनियर डिवीजन), सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के निर्देशानुसार आज ब्लॉक लक्सर के सभागार में खानपुर ब्लाक व लक्सर ब्लाक के प्रो बोनो अधिकार मित्रों (पी एल वी) को परिचय पत्र वितरित किए गए, जिसमें रमन कुमार सैनी एडवोकेट डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा प्रो बोनो अधिकार मित्रों को उनके परिचय पत्र वितरित किए गए तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के कार्यों के बारे में व निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने वाले पात्र व्यक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कराई गई। तथा नालसा हेल्प लाइन नवंबर 15100 के बारे में भी बताया, कार्यक्रम में ए डी ओ पंचायत लक्सर, रचना व एडीओ पंचायत खानपुर, बलराज सिंह, सचिव पंचायत अमित सैनी, शंकर दीप सैनी, लॉ इंटर्स अरीबा, सानिया, अनिष्का, सिमरन शर्मा, आदि उपस्थित रहे ।IMG 20250830 WA0132 IMG 20250830 WA0133 IMG 20250830 WA0131 IMG 20250830 WA0135

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *