• Mon. Sep 1st, 2025

चमोली के नंदानगर पर अब संकट जमीन पर दरारें देख फिर सहम उठे लोग

ByKOMAL.PUNDIR

Sep 1, 2025
Picsart 25 09 01 16 01 12 601

चमोली के नंदानगर पर अब संकट जमीन पर दरारें देख फिर सहम उठे लोग

 

चमोली जिले के नंदानगर में जमीन की बढ़ती दरारों ने चिंता बढ़ा दी है। यहां 30 दुकान और 19 भवन खाली कराए गए हैं। लोगों को राहत शिविर में भेजा गया है। चमोली में एक बार फिर बड़ा संकट छाया है। नंदानगर के बैंड बाजार के ऊपर जमीन की दरारें बढ़ती जा रही है। रविवार को तीन और भवन ध्वस्त हो गए हैं। यहां रह रहे परिवारों को प्रशासन की ओर से पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था। पांच अन्य भवन कभी भी जमींदोज हो सकते हैं। इन भवनों के पीछे भारी मात्रा में मलबा एकत्रित हो गया है।

प्रशासन की ओर से बाजार की 30 दुकान और 19 भवनों को खाली करवा दिया गया है। प्रभावित परिवारों की संख्या बढ़ने से मारिया आश्रम के सात कमरों को भी राहत शिविर बनाया गया है। यहां एक परिवार को शिफ्ट किया गया है।नंदानगर के मुख्य बैंड बाजार के करीब पांच मीटर ऊपर से भूधंसाव हो रहा है। जिससे कई भवन इसकी जद में आ गए हैं।

रविवार को गोविंद सिंह, पार्वती देवी और पुष्पा देवी के आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन की ओर से इन परिवारों को पहले ही राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया था। नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में भूधंसाव बढ़ता जा रहा है। अभी तक चार आवासीय मकान जमींदोज हो गए हैं, जबकि पांच मकानों के पीछे से मलबा आ गया है। दुकानों को भी खतरे की आशंका के चलते खाली करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *