• Tue. Jan 27th, 2026

उत्तराखंड में रजत जयंती उत्सव पर देहरादून मैराथन में पहुंचे लगभग 700 प्रतिभागी

ByKOMAL.PUNDIR

Nov 7, 2025
Picsart 25 11 07 15 04 45 684

उत्तराखंड में रजत जयंती उत्सव पर देहरादून मैराथन में पहुंचे लगभग 700 प्रतिभागी

 

 

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती को लेकर जिले में कई जगहों पर आयोजन किए जा रहे हैं। आज देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर आज देहरादून जिला प्रशासन की ओर से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। आठ किमी मैराथन का पवेलियन ग्राउंड से कनक चौक- एस्ले हॉल- बहल चौक-दिलाराम चौक- ब्रह्मकमल चौक से एनआईवीएच व एनआईवीएच से वापस ब्रह्मकमल चौक, दिलाराम चौक , कनक चौक होते हुए पवेलियन ग्राउंड में समापन हुआ। मैराथन में 700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि आज हम सब एक ऐतिहासिक अवसर के साक्षी हैं। उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस गौरवशाली क्षण पर यह दून मैराथन दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक संकल्प, एकता और ऊर्जावान उत्तराखण्ड की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मैराथन हमें दृढ़ संकल्प, धैर्य और निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश देती है। मैराथन में लक्ष्य तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है, वैसे ही हमारे राज्य के विकास के लिए भी प्रत्येक नागरिक का सतत प्रयास आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *