मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली धमाके पर जताया दुख, पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद और चिंता का विषय बताया है। उन्होंने हादसे में हताहत और घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं समाज की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती हैं।
मुख्यमंत्री ने घटना के मद्देनज़र राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया जाए। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
