• Sat. Dec 6th, 2025

Gen-G Post Office युवाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए डाक विभाग की उत्तराखंड में की गई नई पहल

ByKOMAL.PUNDIR

Nov 29, 2025
Picsart 25 11 29 17 25 22 318

Gen-G Post Office युवाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए डाक विभाग की उत्तराखंड में की गई
नई पहल

 

 

उत्तराखंड के शैक्षणिक संस्थानों में जेन-जी डाकघर खुलेगा। युवाओं को डाक सेवाओं से रूबरू कराने के लिए डाक विभाग ने की नई पहल शुरू की है। उत्तराखंड में डाक विभाग ने युवाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की है। इसके तहत प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में जेन-जी डाकघर खोलने की तैयारी है। इन डाकघरों में युवाओं की सुविधाओं को ध्यान में रख सेवाएं दी जाएंगी। इस पहल के जरिए डाकघर को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा जिससे युवा आकर्षित हों। जेन-जी डाकघरों में वाई-फाई सुविधा, कॉफी शाॅप जैसी व्यवस्था और आधुनिक इंटीरियर शामिल किया जाएगा। इस नए मॉडल के तहत डाकघर कॉलेज परिसरों में स्थापित किए जाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ सकें।

डाकघर के अधिकारियों के अनुसार डाकघर यदि छात्रों के पास पहुंचेगा तो वे इसकी सेवाओं को बेहतर समझ सकेंगे। साथ ही जेन-जी को इंटर्नशिप के अवसर भी दिए जाएंगे और डाकघर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जेन-जी डाकघर शुरू करने का उद्देश्य डाकघर और उसकी सेवाओं को युवाओं के लिए सहज और आकर्षक बनाना है। यह एक नया नवाचार कॉन्सेप्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *