कुछ दिनों की रोक के बाद फिर से शुरू कर दिया यूपीसीएल ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम
यूपीसीएल ने मीटर, बिजली संबंधी शिकायतों के निपटारे के मद्देनजर प्रक्रिया को रोका था। अब मीटर लगाने का काम फिर शुरू हुआ है। कुछ दिन की रोक के बाद यूपीसीएल ने प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर शुरू कर दिया है।
यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यूपीसीएल ने मीटर, बिजली संबंधी शिकायतों के निपटारे के मद्देनजर प्रक्रिया को रोका था। शिकायतों का निपटारा मेगा कैंप में किया गया है। इसके बाद अब मीटर लगाने का काम शुरू हुआ है।

