हरिद्वार के जिला अस्पताल में शव को कुतरा चूहों ने , समाजिक संगठनों का इस पर फूटा गुस्सा – दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग हुई तेज
जिला अस्पताल हरिद्वार में हुई शर्मनाक मोर्चरी घटना के बाद अब स्थानीय लोगों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी खुलकर विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों मोर्चरी में रखे मृतक के शरीर को चूहों द्वारा कुतर दिए जाने की घटना ने पूरे शहर को हिला दिया। इसी मामले को लेकर आज जनता दरबार में कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की संस्थापक वैशाली शर्मा अपने संगठन के सदस्यों के साथ पहुंचीं और जिलाधिकारी से सख्त कार्रवाई की मांग की।
वैशाली शर्मा ने घटना को अत्यंत अमानवीय बताते हुए कहा कि यह लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस मृतक के शरीर को चूहों ने नुकसान पहुंचाया, उसने अपने अंग दान किए थे, और ऐसे दानवीरों के सम्मान की सुरक्षा अस्पताल प्रशासन की सबसे पहली जिम्मेदारी है। ट्रस्ट ने मांग की है कि जल्द से जल्द लापरवाह डॉक्टरों, मोर्चरी कर्मचारियों और जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घोर लापरवाही दोबारा न दोहराई जा सके।
