हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दक्ष मंदिर में रुद्राभिषेक कर साधु-संतों से किया संवाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर हरिद्वार पहुंचे।कनखल स्थित प्राचीन दक्ष मंदिर पहुंचने पर साधु-संतों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से रुद्राभिषेक, हवन और पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष धार्मिक उत्साह देखने को मिला।

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे समय अलर्ट मोड पर रहे।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर साधु-संतों से भी विचार-विमर्श करेंगे, ताकि कुंभ को भव्य, दिव्य और सुरक्षित रूप देने के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

