• Sun. Dec 21st, 2025

कैंची में हुआ एक दर्दनाक हादसा पलभर में टूटी कई रिश्तों की डोर पिछले महीने ही खरीदी थी कार

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 19, 2025
Picsart 25 12 19 15 40 22 515

कैंची में हुआ एक दर्दनाक हादसा पलभर में टूटी कई रिश्तों की डोर पिछले महीने ही खरीदी थी कार

 

बरेली के राहुल पटेल का परिवार बाबा नीम करौरी के दर्शन को निकला था, लेकिन कैंची धाम रोड पर हुए हादसे ने एक ही झटके में उनकी मां, पत्नी और साली को छीन लिया।पिछले माह सेकेंड हैंड स्काॅर्पियो कार लेने के बाद परिवार के साथ बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए जा रहे परिवार को कैंची धाम रोड पर हुए हादसे में ताउम्र का दर्द मिला है।

बृहस्पतिवार सुबह बरेली से कैंची धाम जा रहे राहुल पटेल ने एक ही झटके में मां, पत्नी और साली को खो दिया। एक हादसे में कई रिश्तों की डोर टूट गई। 145 किमी का सफर तय करके भवाली पहुंचे राहुल हादसे के बाद बेहद भावुक थे। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन करने की इच्छा जताई थी।

बृहस्पतिवार सुबह भवाली पहुंचते ही कैंची धाम की तरफ से आ रही कार को पास देने के चक्कर में ये हादसा हुआ और उनकी गाड़ी नदी में जा गिरी। राहुल की मां गंगा देवी, पत्नी बृजेश कुमारी (26) व साली नैंसी गंगवार (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल के बेटे ऋषि पटेल (7), स्वाति (20) पुत्री भूपराम, ज्योति (25) पत्नी करन, करन (30) व अक्षय पुत्र चंदन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए।ज्योति, करन, स्वाति और अक्षय को बृहस्पतिवार शाम बरेली शहर के प्रेमनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ की हालत नाजुक है। राहुल ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पुरानी स्कार्पियो खरीदी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *