• Tue. Dec 23rd, 2025

एक रील को लेकर हुआ विवाद भाजपा के द्वारा लगाया गया मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 22, 2025
Picsart 25 12 22 20 59 09 366

एक रील को लेकर हुआ विवाद भाजपा के द्वारा लगाया गया मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप

 

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि झूठ का सहारा लेकर जनता के सवालों से ध्यान हटाने का भाजपा का खेल अब नहीं चलेगा।उत्तराखंड बीजेपी ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया हैं। वहीं हरीश रावत ने बीजेपी से माफी मांगने की मांग की है। बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर एक रील अपलोड की है, जिसमें मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया गया है। इस पर हरीश रावत ने रील हटाने के साथ ही ऐसा न करने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है। साथ ही पार्टी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

एआई से बनी इस रील की शुरुआत में रावत कहते दिख रहे हैं, मुस्लिम शरणम गच्छामि, मजार शरणम गच्छामि, लव जिहाद शरणम गच्छामि” (मैं मुसलमानों की शरण में जाता हूं, मैं मजारों की शरण में जाता हूं, मैं ‘लव जिहाद’ की शरण में जाता हूं)। इसके बाद की तस्वीरों में एक मजार का निर्माण और कुछ लोग मुस्कुराते हुए और उत्तराखंड की देवभूमि’ को ‘मजारों की भूमि में बदलने के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं।

रील के आखिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस और बुलडोजर के साथ चलते हुए दिख रहे हैं। 29 सेकंड की इस रील में कहा गया है, सत्ता की लालच में अंधी कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ कुर्सी की परवाह की है, भले ही इसके लिए देवभूमि की पवित्रता से समझौता करना पड़े। वोट बैंक की राजनीति के लालच में, कांग्रेस ने पहाड़ों की डेमोग्राफी को पूरी तरह से बदल दिया था, लेकिन अब और नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *