• Mon. Dec 22nd, 2025

ज्वालापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौत

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 22, 2025
Picsart 25 12 22 21 37 08 406

 ज्वालापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौत

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जिससे घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *