• Tue. Dec 23rd, 2025

मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ आगाज खेल मंत्री ने कहा ओलंपिक की बनेगी लॉन्चिंग पैड

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 23, 2025
Picsart 25 12 23 17 44 22 926

मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ आगाज खेल मंत्री ने कहा ओलंपिक की बनेगी लॉन्चिंग पैड

 

कहा कि इस चैंपियनशिप के विजेता भी सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण के हकदार होंगे। हरिद्वार के योगस्थली खेल परिसर में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का आज आगाज हो गया है। न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक चार लेवल पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग दो लाख खिलाड़ी शिरकत करेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रॉफी का ध्वजारोहण और मशाल को प्रज्ज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप ओलंपिक की लॉन्चिंग पैड बनेगी।

खेल महाकुंभ को इस साल नए प्रारूप में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी 2025-26 के रूप में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता न्याय पंचायत, विधानसभा क्षेत्र, संसदीय क्षेत्र और राज्य स्तरीय चार चरणों में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि इस बार कुल 26 खेल स्पर्धाएं रखी गई हैं, जिनमें आधुनिक खेलों के साथ परंपरागत खेलों को भी शामिल किया गया है। सांसद ट्रॉफी जीतने वाली टीम को दो लाख और विधानसभा ट्रॉफी जीतने वाली टीम को दो लाख रुपये की नगद पुरस्कार राशि मिलेगी।

भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के हित के लिए नीतिगत फैसले किए जिसके बाद राज्य में खेलों को लेकर माहौल बदला और एक खेल संस्कृति विकसित होनी शुरू हुई। इस चैंपियनशिप के विजेता भी सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण के हकदार होंगे।कहा कि युवा खेलों को टाइम पास के रूप में नहीं बल्कि करियर के रूप में अपनाएं। अगर वें 100 फीसदी अनुशासन और समर्पण खेल को देंगे तो उन्हें चैंपियन बनने से कोई रोक नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *