भारतीय स्टेट बैंक में पहुंचा कोरोना, दो कर्मचारी पाॅजिटिव, दो दिन के लिए बंद रहेगा बैंक
हरिद्वार । लालढांग स्थित भारतीय स्टेट बैंक के दो कर्मचारियों के मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आने पर शाखा दो दिनों के लिए बंद कर दी है। इस अवधि में बैंक कार्यालय परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा। वही पॉजिटिव बैंक कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। शाखा प्रबंधक ने अन्य कर्मचारियो को एंटीजन टेस्ट कराने को कहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण ने क्षेत्र में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अभी नियंत्रण में है। श्यामपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भी एक अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ब्रांच को सेनेटाइज किया गया। कर्मचारी को होम क्वारंटाइन किया गया है। बैंक शाखाओं में कोविड संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है। बैंकों में मास्क, दो गज की दूरी का पालन करने को पुलिस की सहायता ली जाएगी।एसबीआई लालढांग के शाखा प्रबंधक नरेंद्र कपूर ने बताया कि दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाखा को सेनेटाइज करने के लिए आगामी दो दिनों तक बंद रखा जाएगा। बैंक के सभी कर्मचारियों का भी एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है।