राजनीति में अपना दमखम रखने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता काशीपुर नरेश कुंवर केसी सिंह बाबा के पुत्र को कांग्रेस हाईकमान ने विश्वास जताते हुए काशीपुर से कॉन्ग्रेस का प्रत्याशी बनाया है, टिकट की खबर लगते ही काशीपुर कांग्रेसियों के चेहरे लटक गए, जो लोग अपना टिकट पक्का मान रहे थे। उन लोगों ने बगावत करनी शुरू कर दी है। सबसे महत्वपूर्ण काशीपुर में टिकट के दावेदार कहलाने वाले संदीप सहगल, मुक्ता सिंह, मनोज जोशी और अन्य लोगों ने बाबा के पुत्र के टिकट की सूचना पाते ही अपने कार्यालयों में मीटिंग आयोजित कर आगे की रणनीति तैयार करनी चालू कर दी है। जबकि केसी सिंह बाबा के पुत्र व अन्य कांग्रेसी जो बाबा गुट के हैं उनको मनाने में लगे हुए हैं। जब कुंवर केसी सिंह बाबा से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा स्वाभाविक है, जिसको टिकट नहीं मिला उसकी नाराजगी लेकिन कांग्रेस में कोई भी विरोधाभास नहीं है जल्द ही सबको एक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा और सब मिलकर कांग्रेस को विजय बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस में दावेदारी करने वाले मनोज जोशी ने कहां की हाईकमान ने युवा नेता पर अपना विश्वास जताया है, तो इस समय युवाओं को आगे आना चाहिए हम उनके साथ हैं और जो लोग नाराज हैं उनको भी मनाने की कोशिश की जा रही है। सब कांग्रेसी मिलकर केसी सिंह बाबा के पुत्र को चुनाव लड़आएंगे और कांग्रेस को विजय श्री दिलाएंगे।