ऋषिकेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक और राष्ट्रीय दल निश्चिंत दिखाई दे रहा है, वही एक युवा चेहरे के रूप में कनक धनाई ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। लगातार कनक धनाई को युवाओं के साथ – साथ महिलाओं और बुजुर्गों का साथ मिल रहा है। आज सर्वहारा नगर में बड़ी संख्या में लोगों ने कनक धनाई का भव्य स्वागत करते हुए जीत का आश्वासन दिया, साथ ही लोगों ने कहा कि हम अपने साथ-साथ और लोगों को भी कनक के साथ जुड़ने को कहेंगे।
दरअसल, भारी बारिश के बीच उत्तराखंड जन एकता पार्टी के युवा नेता और विधायक प्रत्याशी कनक धनाई सर्वहारा नगर में स्थानीय लोगों के साथ बैठक करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 14 फरवरी को उनके चुनाव निशान सिलेंडर पर मोहर लगाकर अपना आशीर्वाद देने की अपील लोगों से की। बैठक के दौरान कनक धनाई ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह जो भी वायदे उनके बीच करके जा रहे हैं, उन पर वह हर हाल में खरा उतरेंगे। क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, अस्पताल, बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं हैं। जिनका समाधान करना उनका प्राथमिकता में शामिल है। बैठक के दौरान कनक धनाई ने भाजपा कांग्रेस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जमकर हमला भी बोला। कहा कि भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधियों को जनता मौका दे चुकी है। मौकों के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जनता को छोड़ केवल अपनी भलाई के बारे में सोचा। जिसका नतीजा यह है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया रुका हुआ है। जनता भी इस बार पार्टी वाद से हटकर प्रत्याशी के चेहरे पर अपनी नजर बनाए हैं। उन्हें उम्मीद है कि जनता का समर्थन जिस प्रकार उन्हें मिल रहा है उस समर्थन का करिश्मा 10 मार्च के दिन देखने को मिलेगा।