• Thu. Nov 21st, 2024

उत्तराखंड में स्कूलों को लेकर आया नया आदेश जानिये कब खुलेंगे स्कूल।

ByPRAVESH RAI

Jan 27, 2022
29

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण उत्तराखण्ड में स्कूलो को बंद कर दिया गया था। अब कक्षाएं केवल आनलाइन मोड में ही संचालित की जा रही हैं। गुरूवार को स्कूलो को खोले जाने को लेकर मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह सन्धु ने एक आदेश जारी किया है। इसमें कक्षा 10 से लेकर 12 वीं तक के स्कूलो को भौतिक रूप से खोले जाने को लेकर आदेश दिए गये हैं।

क्या है इस आदेश में

उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह सन्धु द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ”स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-403/2020-DM-1(A) दिनांक 27 दिसम्बर, 2021 के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या: 933 / USDMA/792 (2020)TC-2. दिनांक 22 जनवरी 2022 के बिन्दु संख्या-12 में निम्नानुसार संशोधन किया जाता है।

राज्य के विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय एवं निजी) में कक्षा 10 11 एवं 12 की भौतिक कक्षाएं (Physical Classes) दिनांक 31 जनवरी, 2022 से खुलेंगे। इस संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा पृथक से जारी किये जायेंगे।

राज्य में आंगनबाड़ी केन्द्र एवं कक्षा-1 से कक्षा-9 तक के सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी एवं भौतिक कक्षाएं (Physical Classes) बन्द रहेंगे।

उक्त आदेश दिनांक 31 जनवरी, 2022 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी होंगे। शेष दिशा-निर्देश एवं पत्र संख्या-934 / USDMA/792 (2020)TC-2, दिनांक 24 जनवरी, 2022 यथावत् रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *