हरिद्वार के सिडकुल में हुए ठगी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए
पीड़ित की रकम दिलाई
हरिद्वार:-
हरिद्वार के सिडकुल में हुए ठगी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित की रकम दिलाई वापिस
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपना केवाईसी अपडेट करना महंगा पड़ गया। ठगों ने उसके खाते से 3.24 लाख रुपये साफ कर दिए। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने दो लाख रुपये वापस दिला दिए। पीड़ित ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।
पुलिस के मुताबिक, रामेश्वर यादव निवासी सिडकुल ने अपनी बहन की शादी के लिए बैंक खाते में नकदी जमा की थी। रामेश्वर के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई थी। बात करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए केवाईसी के नाम पर खाते से जुड़ी जानकारी ले ली। इसके बाद खाते से 3.24 लाख रुपये गायब हो गए। ठगी की जानकारी मिलने पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी के नेतृत्व में पुलिस टीम छानबीन में जुट गई। नोडल अधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में अलग-अलग कंपनियों से पत्राचार करते हुए टीम ने दो लाख रुपये की रकम वापस करा दी।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने दो लाख रुपये वापस दिला दिए। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी के बाद लोगो से सतर्क रहने की अपील करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।