• Thu. Sep 19th, 2024

अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी एक ओर बड़ी कार्यवाही, जानिए कहां…

Byrashmi kashyap

Apr 8, 2022
IMG 20220408 WA0023

IMG 20220408 WA0221 IMG 20220408 WA0219

हरिद्वार। जनपद व तहसील हरिद्वार के इब्राहिमपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन/ भंडारण की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये।

जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर क्षेत्र के 04 स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी कर अवैध भंडारण/परिवहन पाए जाने नायब तहसीलदार हरिद्वार गिरीश तिवारी, राजस्व एवं खनन अधिकारी रवि नेगी के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के श्री दुर्गे, श्री गंगे, श्री राम एवं महावीर स्टोन क्रेशर को अवैध भंडारित उपखनिज पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर अग्रिम आदेशों तक सीज़ कर दिया तथा साथ ही लाखों रूपये का जुर्माना भी लगा दिया गया।

खनन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन/ भंडारण अथवा परिवहन के मामलों में किसी भी अवैध खननकर्त्ता को बख्शा नही जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *