• Fri. Jun 27th, 2025

बढ़ती गर्मी से जंगल में लगी आग,सूरज के कहर से अब जानवरों की जान को खतरा।

ByAfreen Bano

Apr 11, 2022
Screenshot 20220411 112402 WhatsApp

जहा एक तरफ समय से पहले बढ़ती गर्मी से लोग परेशान है तो वही ज्यादा गर्मी बढ़ने से जंगल में आग लग गई,जिसकी वजह से जानवरों की जान को खतरा बड़ गया हैं।

Screenshot 20220411 112421 WhatsApp

गर्मी के तापमान के साथ ही अब जंगल भी धधक रहे हैं, पहाड़ों पर जगह-जगह लगी आग जंगल के साथ-साथ वन्यजीवों के लिए भी लगातार खतरा बन रही है। हल्द्वानी में सुशीला तिवारी कैंसर हॉस्पिटल के पास जंगल में आग लग गई जिससे धू धू कर जंगल जलने लगा, सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार कैंसर हॉस्पिटल के अंदर तक पहुंच रहा था जिससे मरीजों को भी दिक्कत होने लगी, बताया जा रहा है कि कूड़े के ढेर में आग आग ने जंगल को भी अपनी चपेट में ले लिया, आग से जंगल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।Screenshot 20220411 112336 WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *