लक्सर/खानपुर।
खानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया जिसके पास है एक बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूके 17 जे 5250 बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज न्यायालय के समक्ष पेश किया।
आपको बता दें कि 18 अप्रैल की रात्रि के समय थाना खानपुर अंतर्गत गोवर्धनपुर चौकी क्षेत्र के गांव लालपुर में स्थित ठेका देसी शराब के पास खड़ी बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया था। जिसकी चोरी एफ आई आर मनोज कुमार पुत्र सुकड़ निवासी लालपुर थाना खानपुर ने थाने में दर्ज कराई थी। खानपुर पुलिस ने टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाले और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर पूछताछ की और साक्ष्यों का संकलन किया गया। लगभग सो डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से उपरोक्त मोटरसाइकिल का अज्ञात चोर द्वारा चोरी करना पाया गया। कल 26 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को उक्त नंबर मोटरसाइकिल के साथ थाना खानपुर क्षेत्र के मशैहरा तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र जोगिंदर निवासी नगला इमरती उम्र 19 वर्ष थाना कोतवाली रुड़की बताया। अभियुक्त ने बताया कि उसके 2 अन्य साथी शुभम पुत्र तेजपाल और आदेश पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम नगला इमरती थाना कोतवाली रुड़की भी इस घटना में शामिल है। पुलिस ने उपरोक्त फरार अभियुक्तो के खिलाफ धारा 379 और 411 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई है जिसमें एक चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके दो अन्य साथी भी है जो अभी फरार हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जल्दी उनको भी गिरफ्तार लिया जाएगा। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी उप निरीक्षक लक्ष्मण दत्त जोशी कॉन्स्टेबल अजीत तोमर और कॉन्स्टेबल सुधीर चौधरी शामिल थे।