• Thu. Sep 19th, 2024

भारतीय किसान यूनियन ने हरिद्वार तहसील का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

ByAfreen Bano

May 24, 2022
Screenshot 20220524 145114 WhatsApp

किसान यूनियन रोड के सेकड़ो कार्यकर्ता तहसील हरिद्वार में पहुंचे जहां उन्होंने प्रशासन से अपनी तमाम मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही तहसील कार्यालय का घेराव करते हुए तहसील परिसर में बैठकर धरना शुरू कर दिया, किसानों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हम इसी तरह धरना प्रदर्शन करेंगे।

Screenshot 20220524 145104 WhatsApp
भारतीय किसान यूनियन रोड के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के द्वारा पहले ही अवगत कराया गया था की ज्ञापन दिया जाएगा लेकिन ज्ञापन लेने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है हमारी मांगे हैं कि खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन वितरण के में जो भी परेशानियां हो रही हैं उनको निपटाया जाए। किसानों का दाखिल खारिज भी नहीं हो पा रहा है किसी भी दस्तावेज की नकल नहीं मिल पा रही है विभाग के द्वारा कई भ्रष्टाचार के आरोप हैं जिसको हम अवगत कराने आए थे इसमें अपना सुधार लाएं लेकिन यहां पर कोई भी सुनने वाला नहीं है वही बरसात के कारण हुए किसानों के नुकसान पर बोलते हुए कहा कि कई पेड़ों को भी नुकसान हुआ है और खेती से जुड़े किसानों को भी भारी बारिश के चलते और हवाओं के चलते खासा नुकसान उठाना पड़ा है अगर प्रशासन के अधिकारी नहीं आते हैं तो हम अनिश्चितकाल के लिए धरना करेंगे वरना आज सुबह से ही जारी है और अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती है तो धरना इसी प्रकार जारी रहेगा चाहे हमें जेल भी क्यों ना जाना पड़े हम अपनी बातों को मनवा कर रहेंगे किसान डरने वाले नहीं हैं। बाइट-चौधरी पदम् सिंह रोड राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन रोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *