• Thu. Sep 19th, 2024

हरिद्वार में हो रही देर रात से बारिश और आंधी के कारण लोगों को जहां भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

ByAfreen Bano

May 24, 2022
Screenshot 20220524 150927 WhatsApp

हरिद्वार के शहरी क्षेत्र के मार्गों में सुबह तक जलभराव था। यही हाल हाईवे की सर्विस लेन का था।

हरिद्वार में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

Screenshot 20220524 151002 WhatsApp

हरिद्वार में 19.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

रात को भारी बारिश के कारण ज्वालपुर के कटहरा बाजार, पीठ बाजार, चौक बाजार रानीपुर मोड़ आदि इलाकों में जलभराव हो गया।

जलभराव के कारण सुबह के समय सड़कों पर गंदगी जमा हो गई। सुबह के समय फैक्ट्री, स्कूल और अन्य कार्यों पर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

जगह-जगह सर्विस लेन पर हाईवे पर पानी भर गया।

आयरिस पुल, सिंहद्वार, दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग, कनखल के राम किशन मिशन रोड के पास सड़कों पर पानी भरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *