उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में राज्य नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम हरिद्वार द्वारा विकसित किए गए प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी घाट मार्ग बेल वाला में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा अपना नया कारोबार शुरू कर रहे मनोज मंडल की दुकान का फीता काटकर उद्घाटन शुभारंभ किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के सभी लघु व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के सभी लघु व्यापारी राज्य सरकार के निर्देशन में नगर निगम द्वारा विकसित किए गए बाजार को भारत स्वच्छता मिशन के तहत सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा दिए गए आदेशों का अनुपालन समय-समय पर करते रहे और निर्विघ्न रुप से केंद्र राज्य सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत अपना स्वरोजगार संचालित करते रहे।