• Thu. Sep 19th, 2024

गंगा में तेज बहाव में बहते हुए कावड़िए का किया रेस्क्यू।

ByAfreen Bano

Jul 19, 2022
Screenshot 20220719 120456 WhatsApp

 

कांवड़ मेले में कांवरियों के गंगा में डूबने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है जल पुलिस और 40 वाहिनी पीएसी की रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार गंगा के तेज बहाव में बह रहे कांवरियों का रेस्क्यू किया जा रहा है आज 40 वाहिनी पीएसी की रेस्क्यू टीम द्वारा अंकुर सैनी पुत्र सरवन सैनी को गंगा के तेज बहाव में बहते हुए रेस्क्यू किया गया

Screenshot 20220719 120441 WhatsApp

अंकुर सैनी गंगा में स्नान करते समय कांगड़ा घाट के समीप गहराई में तेज बहाव में बहने लगा मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम 40 वाहिनी पीएसी के जवान आरक्षी जगमोहन सिंह आरक्षी नितेश नौटियाल आरक्षी गजेंद्र सिंह द्वारा अंकुर सैनी का रेस्क्यू कर सकुशल गंगा के तेज बहाव से बाहर निकाल कर उनके घर वालों को सुपुर्द किया गया कवन मिले मैं अब तक 40 वाहिनी पीएसी की रेस्क्यू टीम द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा कावड़ियों का रेस्क्यू किया जा चुका है मगर इसके बावजूद भी कावड़िए पुलिस प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और गंगा में नहाते समय तेज बहाव में जा रहे हैं जिस कारण यह हादसे हो रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *