ब्रेकिंग न्यूज
हरिद्वार कनखल हाईवे पर दो स्कूटरों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो कांवड़ियों की मौत हो गई।
तीन कावड़िए घायल हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई है।
कनखल थाना के कार्यवाहक एसओ अभिनव शर्मा ने बताया कि रात कनखल थाना क्षेत्र में हाईवे पर गंगा रिवेरा होटल के पास दो स्कूटरों की भिड़त हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों घायलों को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।