भाकियू क्रांति अराजनीतिक संगठन की एक बैठक गांव बंदर जुडडा में आयोजित हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसानों को बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि हमारा संगठन किसानों की समस्याओं को दूर करने का काम करेगा और आगे सरकार से भी बात करेगा ।उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान मिल समय पर नहीं करती ना ही समितियों द्वारा दवाई व खाद्य समय पर उपलब्ध कराया जाता है जिसके कारण किसानों को निजी दुकानों के चक्कर काटने पड़ते हैं। इससे किसानों का भला होने वाला नहीं है ।
इस दौरान किसानों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने गढ़वाल संयोजक उत्तराखंड की घोषणा करते हुए ज्ञानदीप चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी साथ ही आशा जताई कि वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे । वही गढ़वाल संयोजक ज्ञानदीप चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करते हुए किसानों की समस्याओं का निराकरण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे ।।