आज आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला। हरिद्वार के लोगों ने सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरे को देखा और इसे अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। कोई इसे खुदा का करिश्मा बता रहा है, तो कोई कुछ और बताते हुए इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वैज्ञानिक भाषा में इस घटना को सन हेलो (Sun Halo) कहा जाता है। सूर्य के चारों तरफ बनने वाले सतरंगी घेरे को सन हालो कहते हैं। हालो प्रकाश के द्वारा उत्पन्न एक ऑप्टिकल घटना के पएक परिवार का नाम है। वैज्ञानिक इसे आम प्रक्रिया मानते हैं।
जब सूर्य पृथ्वी से 22 डिग्री के एंगल पर पहुंचता है और आसमान में नमी होती है तो ये रिंग बनता है । फिर आसमान के सिरस क्लाउड की वजह से ये दोपहर में दिखने लगते है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में भले ही यह घटना दुर्लभ हो, लेकिन ठंडे देशों में यह सामान्य घटना है. जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं, तब यह घटना होती है ।
इसलिए इस तरह के नजारे एक ही इलाके में दिखाई देते हैं ।
आज आसमान में दिखा एक अद्भुत नजारा, जिसे देखने के लिए लोग दिखे छतों पर, दृश्य का रहस्य जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।
