उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पूर्व दिवंगत विधायक अमरीश कुमार की पहली पुण्यतिथि में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार हर भर्ती में पैसा देख रही है और हर नौकरी की नीलामी कर रही है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली भाजपा सरकार ने इस राज्य को खोखला कर दिया और ये सरकार इस राज्य के प्रतिनिधित्व के लायक नहीं है। वही इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में ही भर्ती घोटाले हो रहे हैं और कार्रवाई केवल छोटे कर्मचारियों पर हो रही है। आयोग के अध्यक्ष और मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा कि घोटाले करने वाले मंत्री जब तक बर्खास्त नही होंगे तो निष्पक्ष जांच हो पाना संभव नहीं हैं।