यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में 19वीं गिरफ्तारी कर ली है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जब तक दूध का दूध पानी का पानी नहीं हो जाता जांच बरकरार रहेगी। वहीं दूसरी तरफ कॉन्ग्रेस ने एसटीएफ की तारीफ करते हुए कहा कि एसटीएफ सराहनीय कार्य कर रही है,लेकिन सरकार के दबाव में एसटीएफ के द्वारा सफेदपोश की पोल नहीं खोली जा रही है,
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाय ताकि सब का नकाब उतर जाए। जोशी ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की सरकार में इतनी बड़ी धांधली हो जाती है और बीजेपी के ही नेता इसमें शामिल होते हैं बावजूद इसके उन पर कार्यवाही नहीं की जा रही और ना ही विधायकों के नाम खुलासा किया जा रहा है।