• Sun. Nov 10th, 2024

एक और निजी अस्पताल की मनमानी की खबर आई सामने।

ByAfreen Bano

Aug 21, 2022
Screenshot 20220821 153255 WhatsApp

उत्तराखंड में जहां सरकारी अस्पतालों के खस्ता हालत चलते मरीजों को निजी अस्पताल में रेफर किया जाता है तो वही निजी अस्पताल अपनी मनमानी के लिए आए दिन सुर्खियों में रहते हैं । राजधानी देहरादून के पेनेसिया अस्पताल में 8 दिन पहले मजदूरी करने वाले श्याम की पत्नी को दून अस्पताल से रेफर किया गया था,

Screenshot 20220821 153305 WhatsApp

जिसके बाद रिस्पना स्थित पेनेसिया अस्पताल में श्याम की पत्नी का इलाज किया जा रहा था,, तीमारदारों का आरोप है कि पेनेसिया अस्पताल उनके साथ कॉर्पोरेट नहीं कर रहा है और ना ही मरीज की कोई सूचना दी जा रही, शायम ने कहा कि डॉक्टरों ने कहा कि मरीज की हालत बेहद गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है,,, परिजनों का ये भी आरोप है कि 8 दिन से ललिता को वेंटिलेटर पर रखा गया है

Screenshot 20220821 153320 WhatsApp

उनका कहना है की ललिता की मौत हो चुकी है लेकिन अस्पताल प्रशासन परिजनों को इसकी सूचना नहीं दे रहा और अस्पताल की तरफ से कहा जा रहा है कि जब तक मरीज के इलाज की पूरी रकम जमा नहीं हो जाती वह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नही करेंगे। वही इस बात को लेकर जब मीडिया ने राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट से दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने इस मामले को सीएमओ देहरादून के हवाले कर दिया। वही ललिता के पति शाम का कहना है कि

Screenshot 20220821 153146 WhatsApp

 

वह मजदूरी कर कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उनके पास इतनी रकम नहीं है कि वे अस्पताल का खर्चा उठा सकें । श्यामा का कहना है कि उनकी पत्नी का बाइक से गिरने पर सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी जिसके बाद ललिता को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एंबुलेंस के जरिए उन्हें निजी अस्पताल भेजा गया, अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज तो शुरू हो गया लेकिन 8 दिनों में एक लाख से ज्यादा का बिल बना शायम को थामा दिया जिसे देने में शायम असमर्थ हैं। वहीं जब अस्पताल के एमडी रणबीर चौहान से मीडिया ने मामला जानना चाह तो उन्होंने मीडिया को धमकाते हुए कोर्ट में जवाब देने को कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *