• Thu. Sep 19th, 2024

हरिद्वार के सिंहद्वार चौक पर नशे के खिलाफ चल रहा अनशन, 7 दिन बाद हुआ समाप्त।

ByAfreen Bano

Aug 31, 2022
Screenshot 20220831 110926 WhatsApp

धर्मनगरी हरिद्वार में दिन प्रति दिन युवा पीढ़ी नशे की बेड़ियों में गिरफ्तार होती जा रही है जहां एक तरफ धर्मनगरी हरिद्वार में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नशा गरदी की रोकथाम को लेकर कई कदम उठाए जा रहे है

Screenshot 20220829 173901 WhatsApp

लेकिन नशा प्रवृत्ति जिस तेजी के साथ अपने पांव पसार रही है और युवा पीढ़ी नशे की लत में पढ़कर अपने भविष्य को खराब कर रही है उसे सही करने के लिए अब एक बड़ी पहल की आवश्यकता है, ऐसे में हरिद्वार में नशे के खिलाफ अनशन पर बैठे युवाओं का अनशन 7 दिन बाद समाप्त हुआ।

Screenshot 20220831 111006 WhatsApp

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने सिंहद्वार चौक पर पहुंचकर अनशन कर रहे मनीष चौहान को जूस पिलाकर उनकी मांगे मानने का आश्वासन दिया और अनशन समाप्त कराया।

Screenshot 20220831 110949 WhatsApp

इस दौरान प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। इसलिए हर हालत में इसका खात्मा होना चाहिए।

Screenshot 20220831 110944 WhatsApp

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ एक टास्क फोर्स का गठन किया है जो जल्दी जिला स्तर पर भी लागू होगा। वहीं पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित टास्क फोर्स को नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करने के खुले निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *